डीएम ने शिक्षकों-प्रधानों को किया सम्मानित…

UP Special News

चंदौली  (जनमत) ;- यूपी के  चंदौली जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को उत्तम बनाने और बेहतर स्वच्छता कायम करने वाले ग्राम प्रधानों व शिक्षकों को बुधवार को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। डीएम संजीव कुमार सिंह और विभागीय अधिकारियों ने उत्कृट कार्य करने वाले पांच प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया।साथ ही निष्ठापूर्वक और सतत विकास को बढ़ावा देने के साथ जिम्मेदारियों के सही निर्वहन की सलाह दी। बता दें कि शासन स्तर से ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश के बाद डीएम ने इस कार्य की रूपरेखा तैयार करने को जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसके पश्चात शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग की ओर से ऐसे विद्यालयों का सत्यापन कर प्रधानों का चयन किया गया। ग्राम प्रधानों समेत शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अन्य विद्यालयों का चयन सब कैटेगरी अवार्ड के लिए किया गया। डीएम ने जनपद चंदौली के सिकंदरपुर की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, बर्थरा कला की आभा सिंह, गौरी की कश्मीरा देवी,हटिया की जानकी देवी, कल्याण पुर के गौतम तिवारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

वही स्वच्छ विद्यालय की श्रेणी में सब कैटेगरी अवार्ड के लिए जनपद के 29 स्कूलों का चयन किया गया।इसमें सकलडीहा ब्लाक के चार, नियमताबाद के चार,मुगलसराय नगरीय ब्लाक के सात,धानापुर के चार, सदर के छह व चकिया समेत बरहनी ब्लाक के दो विद्यालय शामिल हैं। बता दें कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पांच शिक्षकों का चयन किया गया। इसमें चहनिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुअर कला के शिक्षक पंकज कुमार,चकिया कंपोजिट विद्यालय भभौरा के प्रवीन चंद्र पांडेय, बरहनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारी के गोपाल प्रसाद खरवार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगही के महेंद्र प्रताप और शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के शिक्षक विनोद कुमार शामिल हैं।

REPORT- UMESH SINGH… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…