डीएम ने 100 बेड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी, एक्से रूम, मरीजों का पंजीयन एवं सफाई आदि का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में आने वाले मरीजों पंजीयन सिर्फ रजिस्टर पर किया जाता है, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रतिदिन ईलाज के लिए आने वाले महिला एवं पुरूष मरीजों का नाम रजिस्टर पर अंकित करने के साथ कम्प्युटर पर रिकार्ड रखा जायें ताकि अगली बार आने मरीजों को दोबारा पंजीयन न कराना पड़ें।

डीएम को यहां पर निरीक्षण के दौरान केवल 4 मरीज मिले जिस पर आपत्ति जताई।डीएम ने वाटर कूलर से गिरते पानी के संबंध में उन्होने कहा कि पानी का निकास ठीक कराये ताकि पानी जमा न हो और चिकित्सालय के परिसर के साथ-साथ वार्डो में विशेष सफाई रखी जाये।

कुल चार मरीज भर्ती होेने के अलावा चिकित्सालय के समस्त वार्ड खाली मिलने पर जिलाधिकारी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में मरीजों की भारी संख्या को कम करने के लिए गम्भीर मरीजों को 100 बेड अस्पताल में शिफ्ट कराये। उन्होने कहा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ उनके ईलाज की उचित देखभाल करें और सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी निर्धारित समय तक अपनी डियुटी पर उपस्थित रहें।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey