अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तराई क्षेत्र का डीएम नीतीश कुमार ,एडीएम ( वित्त व राजस्व ), एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव, तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह, सीएचसी रुदौली अधीक्षक डाक्टर मदनबर्नवाल व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित ग्राम सल्लाहपुर ,कैथी, मांझा, महंगूका पुरवा सहित कई गाँवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर अभी ज्यादा प्रभावित नही है | यहां सबसे ज्यादा गन्ना बोया हुआ और धान की भी फसल लगी हुई अभी फसलों का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अधिकारियों को यह निर्देश दे दिया गया है की अगर फसलों को नुकसान होता है तो उसका परीक्षण करके सहायत प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित गाँव कैथी के लिए तीन नावों की व्यवस्था की गई है | जरूरत पड़ने पर और नावों की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि हमारी बाढ़ चौकी स्थापित है स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग व पशुपालन विभाग की टीम मौजूद है जरूरत पड़ने पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगीं। उन्होंने बताया कि हम लोग एक अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बना रहे |
जिसका सूची में नाम है वह लोग इसका लाभ उठाएं और जिनका अंत्योदय कार्ड है और जिनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन है वह लोग आयुष्मान कार्ड बन सकता है इसका ग्रामीण लाभ उठाएं | डीएम ने बताया कि इसके लिए पंचायत सहायक को मशीन दिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकते हैं |
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।बता दे कि गांवों के रास्ते मे पानी भर जाने के कारण बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है। महंगू का पुरवा, कैथी, संडरी ,मुजेहना ,पास्ता माफी खैरी , कोटरा, मांझा, सलाहपुर व शाहपुर सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं जहां बारिश में बाढ़ का खतरा बना रहता है।
Reported By :- Azam Khan
Published By :- Vishal Mishra