घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दर्जनों यात्री हुए घायल

UP Special News

शाहजहांपुर/जनमत/ 06 जनवरी 2025। जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के तिकुनिया चौराहे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये। घटना ईंट से भरी ट्राली और सवारियों से भरी बस के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद खुटार थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है।
आपको बता दें कि यह बस नेपाल से चंडीगढ़ जा रही थी, लेकिन घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

REPORTED BY RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR