महराजगंज (जनमत):- सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत चिउटहा में शौचालय निर्माण में अनियमिता कि शिकायत की जाँच करने डी.पी.आर.ओ ने गाव के लोगो का बयान दर्ज किया जिसमे लाभाथी फातिमा पत्नी जल्लू, परशुराम यादव,विध्या पाण्डेय आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से शौचालय का पैसा एकमुश्त लेकर ठेकेदारी से बनवाने की बात कही|
लेकिन आज तक न तो शौचालय बना और ना ही पैसा मिला पाया| इस बारे में शिकायत करने पर जाँच अधिकारी ए.डी.ओ पंचायत राधेश्याम सिंह ने मामले में लीपापोती कर दिए| इस के साथ ही गावों के लोगो ने ए.डी.ओ पंचायत राधेश्याम सिंह को जाँच में लापरवाही का आरोप लगाकर घेर लिया जिसपर डी.पी.आर.ओ रामनिवास यादव के कार्यवाई किये जाने के आश्वासन के बाद गावों के लोगो का गुस्सा शांत हुआ| डी.पी.आर.ओ रामनरेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के तहत जाँच के क्रम में पीड़ितों लाभाथी का बयान दर्ज किया गया है|
उक्त रिपोर्ट कार्यवाई हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी| अब देखना ये है कि क्या डी.पी.आर.ओ रामनिवास यादव इस मामले मै क्या ठोस कदम उठाते है और ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के साथ -साथ ए.डी.ओ पंचायत पर क्या कार्यवाही होती है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा|