दलित समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई पथराव में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त

UP Special News

अलीगढ़/जनमत/02 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव सपेरा भानपुर में दलित समुदाय के दो पक्षों के बीच खेलने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के चलते दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट के बाद जमकर बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच हुए पथराव में गांव के अंदर लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद दलित समुदाय के एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाया।

पत्थर बाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों ही पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना मिलते ही अतरौली सीओ समेत इलाका थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा तो वहीं पुलिस थाने पर तहरीर प्राप्त करते हुए हमलावर लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।


बतादें कि यह पूरा मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के सपेरा भानपुर गांव का है। जहां दलित समुदाय का एक युवक विशाल कुमार का आरोप है कि उसका मामा का लड़का कालू और उसका साथी शशांत देर शाम करीब 7:00 बजें मोहल्ले के अंदर खेल रहे थे। तभी मोहल्ले के ही वाल्मीकि समाज के युवक नवीन से खेलने के दौरान किसी बात को लेकर उनकी मामूली कहासुनी हो गई। यह बात वाल्मीकि समाज के युवक नवीन कुमार को नागवार गुजर गई। इसी बात को लेकर नवीन कुमार ने अपने परिवार के लोगों सहित कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हमला बोलते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग अपने अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर हमलावर होते हुए लाठी डंडों से हमला कर जमकर ईट पत्थर बरसाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में दोनों ही पक्षो कई लोग चोटिल हो गए। जिसके चलते गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पथराव होने से गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट और पथराव की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इलाका थानाध्यक्ष और सीओ पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मारपीट में घायल हुए दोनों ही पक्षों के लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों के आक्रामक लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गईं है। थाने पर तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

REPORTED BY AJAY KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR