डॉ0 व कर्मचारियो ने किया राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एअर टैगिंग

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महारागंज में राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम का अभियान 1 अक्टूबर से गौवंशीय पशुओ को विभिन्न रोगो से बचाव हेतु टीकाकरण  पशु विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने पशु पालको से अपील करते हुए कहा है कि सभी पशु पालक अपने गोवंशी पशुओ को रोगो से बचाव हेतु शासन व पशु विभाग द्वारा ईयर टैगिंग,खुरपक्का,मुहँपक्का का निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जा रहा।

उन्होने कहा है कि खुरपक्का,मुँहपक्का रोग अत्यन्त घातक विषाणु जनित संक्रामक बिमारी है। इसे राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण अभियान चलाकर पशुओ को इन घातक बिमारियों से बचाव में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि इस कार्यक्रम में पशुओ को ईयर टैगिगं करना भी अनिवार्य है । इससे पशुओ की पहचान,विभिन्न राजकीय  योजनाओ में,पशुधन बीमा,टीकाकरण,कृत्रिम गर्भाधान तथा आनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने में आसानी होगी। इसलिए सभी किसान/पशुपालक  निःशुल्क ईयर टैगिंग व टीकाकरण को पशुओ को अवश्य रूप से करा लें।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra