लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बहुउद्देशीय हाल में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 63वाॅ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(तक0) श्री गौरव गोविल एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परि0) श्री प्रवीण पाण्डेय एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इसके पश्चात मण्डल के कलाकारों ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत कर बाबा साहब को श्रंद्धाजलि अर्पित की। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) श्री गौरव गोविल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम बाबा साहब को संविधान रचयिता के रूप में जानते हैं तथा बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि यही होगी कि हम लोग बाबा साहब के अदम्य साहस, अद्भुत ज्ञान एवं संघर्ष शीलता जैसे गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें ।
उन्होने आगे कहा कि शिक्षा के माध्यम से प्रगतिशील व विकसित भारत के निर्माण में प्रयास किये जाने चाहिए। तदुपरांत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर डा0 संजय श्रीवास्तव तथा एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के अध्यक्ष सम्पतलाल मीना एवं मण्डल मंत्री रामप्रकाश व ओ.बी.सी एसोसिएसन के मण्डल मंत्री श्री एस.बी.यादव ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री यू.पी.सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया तथा सहायक कार्मिक अधिकारी(।।) श्री दयाशंकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।