लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 64वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षा मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने दीप जला कर व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव व एससी. एसटी. एसोसिएसन के मण्डल मंत्री रामप्रकाश एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित किया।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 अग्निहोत्री ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को शत् शत् नमन करती हॅू। हमें बाबा साहब के दिखाये गये रास्ते, उनके संघर्ष, उनके विचार को याद करना चाहिए। बाबा साहब के विचारों का सार उनके द्वारा दिये गये तीन प्रमुख सूत्रों-शिक्षा, संगठन और संघर्ष में निहित है। शिक्षित समाज की कल्पना बाबा साहब के ज़ेहन में थी। शिक्षित समाज से उनका तात्पर्य डिग्रिया प्राप्त करने से नही था बल्कि एक समझदार, जागरूक और विचार शील समाज से था, जो राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सके। बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना में ऐसे प्रावधान किये जिससे भारत वर्ष के शोषित वर्ग को सामाजिक कुरीतियों तथा आर्थिक पिछडे़पन इत्यादि से मुक्त कराने का एवं शिक्षा, व समानता का अधिकार प्रदान करने का सपना साकार होने लगा।
आज भारत वर्ष की नारिया भी वैश्विक स्तर पर हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर भारतवर्ष के उत्तरोत्तर प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रही है।आइये बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके द्वारा दिये गये मूल मंत्रों को याद करते हुए हम यह शपथ ले कि हम रेल परिवार में शिक्षा का उत्तरोत्तर विकास करेंगें, संगठित होकर रेलवे की उत्पादकता बढ़ायेंगें एवं इसके चतुर्दिक विकास हेतु औद्योगिक सौहार्द स्थापित करने में अपना योगदान देगें। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey