18 विधानसभा की प्रबोधन कार्यक्रम को डॉ0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने किया संबोधित

UP Special News

लखनऊ(जनमत):-लखनऊ नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण हेतु  उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया|विधानसभा के तिलक हाल में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत बाजपेई ने संबोधित करते हुए औचित्य का प्रश्न एवं संसदीय समितियों पर नवनिर्वाचित विधायकों के समक्ष विषय रखा|

डॉक्टर बाजपेई ने विधायक को अवगत कराया कि औचित्य का प्रश्न महावत के अंकुश की तरह शस्त्र है इसके माध्यम से सदस्य विधानसभा सरकार व अधिकारी की मनमानी पर रोक लगाने में सफल होते हैं| संसदीय की 20 समितियों पर बोलते हुए डॉक्टर बाजपेई ने कहा कि समितियां लघु सदन का रूप होती है जब सदन सही चल रहा होता है तो समितियों की बैठक के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की जनता कार्यकर्ताओं को समस्याओं के निदान में सकारात्मक भूमिका निर्वहन कर सकते हैं|

विधायकों से आग्रह किया कि जब तक सदन चल रहा हो तो सदन में रहे शेष समय में पुस्तकालय का भरपूर प्रयोग करें पुरानी कार्यवाही को पढ़ें तथा मनन करें नियमावली को अपने धर्म ग्रंथ की भांति अध्ययन करें वह आत्मा सात कर ले|

Posted By:- Amitabh Chaubey