डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने लखीमपुर-मैलानी खण्ड का किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं  परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखीमपुर-मैलानी खण्ड  पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल के वरिष्ठ  शाखाधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं के विकास तथा निर्माण कार्यो के  परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण यान द्वारा निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने  लखीमपुर, फरधान, गोलागोकरणनाथ, बांकेगंज तथा  मैलानी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन पर हो रहे विद्युत, सिगनल, परिचालन, इंजीनियरिंग तथा वाणिज्यिक कार्यो का विस्तृत निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्टेशन परिसर को अनाधिकृत अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया  तथा स्टेशन भवन को स्वच्छ एवं उन्नत सुविधाओं से युक्त करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों  को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व  गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ  मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर  राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) बी॰पी॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय सिंह,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी यू पी सिंह एवं अन्य अधिकारी व  सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey