डा० रोशन जैकब ने खनन कार्य का किया “औचक निरीक्षण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-यूपी के  कानपुर नगर के कटरी लोढ़वा व कटरी  सुनरवा मे निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ,उत्तर प्रदेश , डा०रोशन जैकब ने सोमवार को खनन कार्य का औचक  निरीक्षण किया । निरीक्षण रिपोर्ट  मे बताया गया है कि ग्राम कटरी सुनरवा के गाटा सं0-2मि0 में स्वीकृत खनन पट्टे के बाउण्ड्री पिलर के कोआर्डिनेट का सही चिन्हांकन न होने से क्षेत्र में हो रहे खनन की स्थिति का सही आंकलन नहीं हो पा रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बाउण्ड्री पिलर के कोआर्डिनेट का सही चिन्हांकन कराये जाने एवं क्षेत्र की विस्तृत पैमाइश हेतु श्री सुभाष रंजन, खान अधिकारी, मुख्यालय, श्री वेद प्रकाश शुक्ला, सर्वेक्षक को नामित  किया गया है।  जिनके द्वारा जनपद के राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र की पैमाइश कर क्षेत्र में हुए खनन का सही आंकलन किया जायेगा।

इसी के साथ ही विस्तृत पैमाईश के उपरान्त क्षेत्र के अन्दर पर्यावरण अनापत्ति में अनुमन्य खनन मात्रा से अधिक खनन मात्रा पाये जाने पर खनन पट्टे का संचालन तत्काल रोके जाने की कार्यवाही की  जायेगी। तथा क्षेत्र के बाहर हुए खनन पर नियम-57 के अन्तर्गत कार्यवाही भी की जानी है।उक्त दोनों खनन स्थल पर ओवर लोड वाहन पाये गये। Source (पट्टा स्थल) से ही ओवर लोड को रोकने हेतु उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) नियमावली 1963 के नियम-59(6) के अन्तर्गत पट्टेधारकों पर ऐसे प्रत्येक अवसर पर रू0 25000.00 की शास्ति लगाया जाना प्राविधानित है। ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही के साथ ही पट्टाधारकों पर भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित  किये  जाने के निर्देश डा० रोशन जैकब ने दिये  हैं। उन्होने यह भी निर्देश  दिए हैं कि खनन क्षेत्रों में बाउण्ड्री पिलर की मरम्मत सही ढंग से हो तथा रेट बोर्ड भी सही रूप से प्रदर्शित हो। डा० जैकब ने बताया  कि खनन कार्य की सतत निगरानी किये जाने हेतु पी0टी0जेड0 कैमरे स्थापित कर जिले के कमाण्ड सेन्टर से जोड़े जाने के निर्देश निदेशालय द्वारा पूर्व में ही दिये गये थे, जिसका अनुपालन नहीं किया गया, जिसके सम्बन्ध में खान अधिकारी, कानपुर नगर से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश  दिए हैं।

Posted By:- Ankush Pal.. 

Reported By:- Dhirendra Srivastava, Lucknow.