भदोही/जनमत। भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के डा.विनोद कुमार बिंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस पार्टी /इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी को 44072 मतों से हराकर विजयी हुए। डॉ विनोद कुमार बिंद को 459982 मत मिले तो वहीं ललितेशपति त्रिपाठी को 415910 मत मिले। बसपा के हरिशंकर 155053 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
विजयी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा.विनोद कुमार बिंद को प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR