गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद काम मामला पिछले 17 वर्षों से कोर्ट में है। फैसला अभी लंबित है। लेकिन इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश इस कदर बढ़ गई कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर जबरन बड़ी संख्या में लोगों को लेकर धावा बोल दिया। कच्चे मकान को रात के अंधेरे में तोड़कर तहस-नस कर दिया। इस दौरान घर के अंदर एक महिला और उसकी दो बेटियां मौजूद थीं। घर के पुरुष रोजी रोजगार के लिए बाहर गए हुए थे। घटना शहर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र की है जो रविवार के दिन और रात के समय अंजाम दिया गया है।
पीड़ितों ने इसका वीडियो भी बनाया है और यह वायरल भी हो रहा है। यही नहीं घटना के दौरान ही पीड़ित महिला ने स्थानी थाना के अलावा, 112 नंबर पर भी घटना की सूचना दिया। लेकिन मौके पर सुनवाई के लिए कोई नहीं आया। जब वह इसकी शिकायत डीएम और एसपी तक लेकर पहुंचती हैं तब मौके पर पुलिस पहुंचती है। और दबंग पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ितों को ही धमकाने और समझाने में जुटी हुई है। ऐसा आरोप बेटियों के साथ खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हुई नजमा खातून ने, तिवारीपुर पुलिस और जिले के प्रशासन पर लगाया है।
Published By – Ambuj Mishra
Reported By – Ajeet Singh