प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नहीं आने से, …अप्रशिक्षित महिला नौनिहालों कर रही शिक्षित

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के लाख प्रयास के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ज़िले के शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरजेश तिवारी नियमित विद्यालय नहीं आते हैं |

शिक्षण कार्य स्वयं न करके एक प्राइवेट अप्रशिक्षित महिला से बच्चों को जैसे- तैसे शिक्षा दिलाई जाती है। एक ही विद्यालय में गुरू जी वर्षों से नियुक्त है। स्कूल की रंगाई- पुताई बीते दो वर्ष से नहीं कराई गयी है। कमरे के अन्दर टाइल्स- फर्श टूटी है। शौचालय में गंदगी की भरमार है,छात्र -छात्राओं को शौच करने स्कूल से बाहर जाना पड़ता है।

 

मध्याह्न भोजन व बच्चों को फल- दूध नियमित नहीं मिलता है। बच्चों की उपस्थित कम होने के बाद भी एमडीएम में छात्रों की संख्या अधिक दर्ज की जाती है। विद्यालय में शिक्षण कार्य न होने से बच्चों की संख्या बेहद कम है। उक्त सभी आरोप ग्रामीणों ने लगाकर जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग सक्षम अधिकारियों से की है।

Reported By :- Gulam Nabi

Published By :- Vishal Mishra