औरैया/जनमत/25 दिसम्बर 2024। इस समय 2 दिन से हो रही बूंदाबांदी ने सर्दी बढ़ा दी है। सर्दी अधिक पड़ने से लोग बेहाल नजर आने लगे है। जहां पर लोग सवारियों के इंतजार में आग का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं औरैया जिले के बिधूना नगर के भगतसिंह चौराहे पर वाहनों के इंतजार करते हुए लोग आग के सहारे बैठे नजर आ रहे हैं। इस सर्दी में केवल आग का सहारा ही बचा है जो कि सर्दी से बचाव कर रही है।
वही रोडवेज परिचालक ब्रजेश दिल्ली से बिधूना होते हुए कानपुर जाने बाली बस में बताते है कि सर्दी अधिक होने के कारण सवारियां बहुत कम मिल रही है। दिल्ली से बिधूना तक केवल 15 सवारियां मिली थी उसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर कर दिया गया। अभी हम कानपुर जाने के लिए सवारियों का एक घंटे से खड़े होकर इंतजार कर रहे है लेकिन अब तक कोई नहीं आया।
REPORTED BY ARUN KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR