कन्नौज (जनमत) :- ईओ और चैयरमैन के बीच का विवाद नगरवासियों के लिये मुसीबत बना हुआ है। गलियां कीचड़ से लबालब भरी हुई हैं और घरों के आगे गंदे पानी का भराव है। अधिकारी व चैयरमैन की लड़ाई के बीच बर्बाद हो रहा यह इलाका है कन्नौज का समधन नगर पंचायत। हमारी टीम ने जब यहां के कई मोहल्लों की पड़ताल की तो महामारी के इस दौर में हालात वाकई डराने वाले दिखे। देखते हैं कन्नौज से यह रिपोर्ट—
यह है कन्नौज की समधन नगर पंचायत का नजारा। यहां के कई मोहल्ले कीचड़ युक्त गंदगी से बेहाल है। आने जाने के रास्तों पर इतना कीचड़ है कि आमजन का निकलना दुश्वार है। धार्मिक स्थल पर जाने वाले रास्ते भी कीचड़ व गंदे पानी से भरे हैं। यहां के इस्लाम नगर का हाल तो सबसे बुरा है। सबसे नीचे पड़ने वाले इस मोहल्ले में पूरे नगर की गंदगी जमा है। वार्ड सभासद का कहना है कि पालिका ईओ व चैयरमैन के बीच कुछ विवाद चल रहा है। जिसके चलते अन्य कर्मी भी जमकर लापरवाही कर रहे हैं, और उसका खामियाजा नगर में रहने वालों को भुगतना पड़ रहा है।चैयरमैन और ईओ के बीच विवाद अपनी जगह है, लेकिन जिस तरह महामारी का दौर चल रहा है औरजिले में डेंगू व वायरल के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वह समधन की गंदगी में और तेजी से फैल सकते है। अफसर और नेता के बीच का विवाद समधन में बीमारी फैलने आया सबब भी बन सकता है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- ASHWANI PATHAK…