छात्रा की सूज-बूझ से अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर फिरा “पानी”….

UP Special News

बहराइच (जनमत) :-   यूपी के बहराइच जिले में कक्षा चार की स्कूली छात्रा का जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपहर्ता के हाथ में अपने बालों की पिन चुभो दी जिससे वो उसके चंगुल से छूट गई. जिसके बाद उसके शोर मचाने पर अपहर्ता वहां से फरार हो गया. आपको बता दे कि बहराइच जिले की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टीलगंज तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा की कक्षा चार की छात्रा कविता सुबह अपने घर से स्कूल जा रही थी उसी दौरान रास्ते में कांग्रेस भवन के समीप एक अज्ञात अपहर्ता ने उसे पकड़ लिया और उसे खींच कर अपने साथ ले जाने लगा जिस पर छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए अपने बालों की हेयर पिन निकाल कर उसकी कलाई में चुभो दी और शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीँ  कलाई में पिन चुभने से अपहर्ता की पकड़ ढीली हो गई और शोर सुनकर वो वहां से फरार हो गया.

इसी तरह  छात्रा की  सूझबूझ के चलते  अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया. वहीँ इस दौरान  आवाज पर वहां स्कूल के रसोइयां  समेत बच्चे और स्थानीय लोग पहुंच गए. इस घटना से स्कूल के बच्चों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीलम ने इस संबंध में नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर घटना से अवगत कराया और बच्चों में बनी दहशत के दृष्टिगत पुलिस से सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की है. वहीं नगर कोतवाल ने इस मामले में अपहरण की घटना से इन्कार किया है उनका कहना है कि किला मोहल्ले की बच्ची को रास्ते में एक पागल व्यक्ति मिला और उसे लगा कि वो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है जिस पर उसने ईंट चला कर उसे मार दिया और वह भाग गया.  फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- RIZWAN KHAN…