गोरखपुर शहर में तय रूट पर ही चलेंगे ई-रिक्शा

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/17 सितम्बर 2024 मंगलवार। आने वाले समय में गोरखपुर शहर में तय रूटों पर ही ई-रिक्शों का संचालन हो सकेगा। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस और आरटीओ मंथन कर रहे हैं। गोलघर में ई-रिक्शा, ऑटो पर पाबंदी के बाद अब इन्हें व्यवस्थित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि ई-रिक्शा की संख्या को भीड़ के हिसाब से रूट तय करके बांटा जा सके।

इसके साथ ही देहात परमिट के ऑटो का शहर में प्रवेश पूरी तरह से बंद करने की भी तैयारी है। इसके लिए शहर के बरगदवां, नौसड़, देवरिया बाईपास, कुनराघाट के पास चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे, ताकि व्यवस्था लागू होने के बाद इनके प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लग सके।


बतादें कि जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। नगर निगम और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा कर दिया गया है। अब ऑटो, ई-रिक्शा की संख्या को कम करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए शहर में देहात के ऑटो का प्रवेश बंद करने की तैयारी है। इसके साथ ही शहर में चलने वाले ई-रिक्शों के रूटों का निर्धारण किया जाएगा।

REPORTED BY – AJEET SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR