सोनभद्र (जनमत):- यूपी के सोनभद्र जिले में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। इन एंबुलेंस सेवाओं का संचालन ठीक से ना होने से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में कुल एंबुलेंस 46 है लेकिन इनमें से 15 एंबुलेंस मेंटेनेंस के अभाव में जिला अस्पताल परिसर में खड़ी खड़ी कंडम हो रहीं हैं । एंबुलेंस के संचालन में टायर और डीजल की कमी एक बड़ी समस्या बन गयी है। जिस कंपनी को एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा दिया गया है वह न तो समय से एंबुलेंस की मरम्मत करवा रही है और ना ही खराब हो चुके टायरों को बदल ही पा रही है.
जिले की भौगोलिक स्थिति दुरूह होने के कारण एंबुलेंस अन्य जिलों की अपेक्षा यहां ज्यादा किलोमीटर चलती है इसलिए उसके मेंटेनेंस की ज्यादा जरूरत होती है। गाड़ियों के टायर जल्दी घिस जाते हैं लेकिन इन्हें समय से बदला ही नहीं जाता है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल पंप मालिकों को डीजल का भुगतान भी समय से नहीं हो पा रहा है। जीवीके कंपनी जिसे एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर पा रही है, जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की लाइफलाइन ही थप पडती नज़र आ रही है… इसपर जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया की है कि इन समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता चल रही है। समस्या के समाधान के लिए भी जो भी निर्देश शासन से प्राप्त होंगे कार्यवाही की जाएगी।
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.