गोरखपुर में तिवारी हाता पर ईडी का छापा

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- पूर्वांचल के बाहुबली नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत पंडित हरिशंकर तिवारी के घर ईडी की रेड डाली गई है। रेड कार्रवाई सुबह 5:00 से चल रही है । केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में ‘तिवारी जी’ का हाता आ गया है। जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपए के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है। 3 घंटे से लगातार रेड जारी है। तिवारी हाता छावनी में तब्दील हो गया है। इससे पहले भी रेड पड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी आए हैं।

जानकारी मिली है कि पूरी कार्रवाई गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंक के साथ पूर्व में की गई धोखाधड़ी को लेकर की गई है। हालांकि पूर्व में जो छापेमारी की गई थी, उसमें वर्तमान मुख्यमंत्री पर बदले की कार्रवाई का भी आरोप तिवारी परिवार और उनके समर्थकों द्वारा लगाया गया था। चर्चा है कि वर्तमान छापरी मामले में चिल्लूपार के वर्तमान विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा विनय शंकर तिवारी के एक हलफनामे को आधार बनाकर ईडी में शिकायत किए जाने के संदर्भ में भी देखा जा रहा है।

Reported By- Ajeet Singh 

Published By- Ambuj Mishra