कासगंज (जनमत) :- यूपी के कासगंज जनपद में तीसरे चरण में आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है इसी के चलते आज कलेक्ट्रेट परिसर पर जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे प्रेस वार्ता आयोजित की, प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में 1236 बूथों बनाये गए है, उन्होंने कहा की किसी भी मतदाता को कोई भी परेशानी नहीं होगी, जो भी मतदान में व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए बेलेड पेपर की व्यवस्था की गई है।
वहीं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि जनपद के संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित कर हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। किसी भी मतदाता को किसी से डरने की जरूरत नही वह निर्भीक होकर मतदान करे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SONU DUBEY..