उरई (जनमत):- एडीआर यूपी इलेक्शन वाच ने मंगलवार को उरई के राधिका इन होटल के सभागार में चुनाव सुधार एवं मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया, ताकि मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
एडीआर यूपी इलेक्शन वाच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में आम मतदाता को जागरूक होना आवश्यक है | स्थानीय निकाय के चुनाव में मतदाता को योग्य एवं ईमानदार प्रत्याशियों को विश्लेषण के आधार पर चुनना चाहिए | उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एडीआर यूपी इलेक्शन वाच द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं | जहाँ उरई नगर में प्रबुद्ध वर्ग के साथ चुनाव सुधार एवं मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी है वहीँ नुक्कड नाटक के आधार पर मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है |
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि मतदाताओं की जागरूकता हेतु चुनाव संगोष्ठियों का आयोजन निरंतर होना चाहिए | यदि 15 दिन पूर्व यह गोष्ठी होती तो जिले केभस्थानीय निकाय चुनावो का परिदॄश्य मतदाता के अनुकूल हो जाता|
एडीआर यूपी इलेक्शन वाच के प्रदेश समन्वयक अनिल शर्मा ने कहा कि महंगे चुनाव होने कारण निष्ठावान कार्यकर्त्ता हतोत्साहित हो रहे हैं एवं ईमानदार लोग चुनावी राजनीति से बाहर हो रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए गंभीरसंकट है | समाजसेवी अशोक गुप्ता महाबली ने कह कहा कि सभासद के लिए 3 लाख रूपये की धनराशि सीमा चुनाव में तय की गयी है जिससे चुनाव में और अधिक धन का दुरूपयोग होगा, नैतिक मूल्य कम होंगे |
पत्रकार सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि राजनीति पैसे के लिए नहीं होनी चाहिए राजनीति का मतलब अच्छे एवं सच्चे जनसेवक होना है | पत्रकार
अचल शर्मा ने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों की तरह प्रत्याशियों के एफिडेबिट की कॉपी सभी को मिलनी चाहिए | शहर के लोग अपना घोषणापत्र खुद तैयार करें जिसके आधार पर प्रत्याशी का चयन हो |
अभिनेता आरिफ सहडोली ने कहा कि राजनीति में चरित्र को विशेष स्थान देना चाहिए इसके लिए जनता की जागरूकता अत्यधिक आवश्यक है | एक मतदाता का अधिकार राईट टू इलेक्शन एवं राईट टू आफ्टर इलेक्शन की जानकारी मतदाता को होनी चाहिए |
वरिष्ठ पत्रकार शिवमंगल सिंह ने कहा कि सच्ची बात जानना कौन चाहता है इसके लिए माहौल बनाना होगा | ईमानदार और गरीब तपके के लोग जब चुनाव जीतते हैं तो वह आम जनता के हित में काम करते हैं इसके देश में कई उदाहरण है | इसके लिये जागरूकता की अति आवश्यकता है | संवेदनशील पूर्व ब्लाक प्रमुख
सुदामा दीक्षित ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता रहनी चाहिए | जाति, धर्म से ऊपर उठकर लोगों को अच्छे और सच्चे प्रत्याशियों को चुनना चाहिए |
अरविन्द गौतम चच्चू ने कहा कि प्रतिनिधि के आधार पर उसका चयन होना चाहिए न कि जाति – धर्म से |
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी चिंतक रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि राजनीति में सुचिता की आवश्यकता है | स्थानीय निकाय के चुनाव बिना दल के हों जिससे अच्छे लोगों को जनता अपना प्रतिनिधि चुन सके |
कवियित्री माया सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी की पात्रता जरूर देखी जानी चाहिए और मतदाता के अधिकार का लाभ मिलना चाहिए |
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं अधिवक्ता एकदत्त त्रिपाठी ने कहा कि एडीआर को अपनी मुहिम हमेशा जारी रखनी चाहिए | देश में चुनाव सुधार एवं मतदाता जागरूकता एवं प्रमुख मुद्दा है जिस पर निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है |. प्रसिद्ध कवित्री माया सिंह ने कहा पालिका अध्यक्ष और जनपद ऐसा हो जो चुनाव जीतने के बाद आपके घर आकर आपके दुख दर्द को समझे
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद द्विवेदी मुजीब आलम सीएमएस के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा विनय लंबरदार श्रीकांत शर्मा, आशीष शिवहरे आश्रय सिंह अजय सहारा ओमप्रकाश राठौर विनय गुप्तामनोज जाटव
सुधीर राना| संजय शर्मा अब्दुल अजीज प्रतीक देवेंद्र द्विवेदी आदि ने भी विचार व्यक्त किए l इस दौरान अपने पूर्वज ईमानदार गोपाल दत्त शर्मा दामोदर दास अग्रवाल बाबू बनवारी लाल दल गुंजन सिंह ऐसे पालिका अध्यक्ष रहे जिन्होंने एक पैसा भी कमीशन नहीं लिया जबकि बाद में पालिका अध्यक्ष होने 29% तक स्वास्थ्य संवर्धन शुल्क लेकर जिले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया बुद्धजीवियों सहित नगर के तमाम गणमान्य एवं परमार्थ के तमाम कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित रहे |