मतदान के बाद सपा व भाजपा समर्थकों के बीच हुई चुनावी हिंसा

UP Special News

एटा (जनमत ) :- चौथे चरण के लोकसभा चुनाव फर्रुखाबाद के एटा जनपद स्थित अलीगंज के मंगदपुर गांव में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद समाज वादी पार्टी और भाजपा के समर्थकों के बीच चुनावी हिंसा हो गई।दोनो पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले,चुनावी हिंसा में पंद्रह लोग घायल हो गए,वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

लहूलुहान गंभीर रूप से घायल लोगो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।देश भर में लोक तंत्र के महापर्व चल रहा है।वहीं एटा जिले की विधानसभा अलीगंज फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आती है ।अलीगंज क्षेत्र पूर्व में भी बूथ कैप्चरिंग,चुनावी हिंसा और बूथ लूटने के लिए देश भर में चर्चित रह चुका है।चौथे चरण के चुनाव के दौरान अलीगंज विधान सभा के ग्राम मंगदपुर में सपा व भाजपा समर्थकों के बीच मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संघर्ष हो गया।दोनो पक्षों की तरफ से पंद्रह लोग रक्तरंजित हो गए।

सोमवार को संसदीय क्षेत्र के 103 अलीगंज विधान सभा के मंगदपुर गांव में मतदान प्रक्रिया के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने सपा समर्थक मतदाताओं को मतदान नही करने दिया। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। भाजपा व सपा समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिये प्रयास रत थे।

मतदान शाम 6 बजे के बाद बन्द हो गया पोलिग पार्टी वहाँ से जाने लगी तभी कुछ सपा व भाजपा समर्थकों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया।जमकर लाठी डंडे चल गए घटना में सपा समर्थक रक्षा देवी पत्नी लालमन,भारती कुमारी पुत्री लालमन,संतोष कुमारी पत्नी सूरजपाल,प्रीती पुत्री सूरजपाल, सूरजपाल पुत्र लालमन,पवन पुत्र सूरजपाल,गौरव पुत्र सुभाष चंद्र,सौरभ पुत्र सुभाष चंद्र,लालमन पुत्र नेकराम,जितेंद्र पुत्र लालमन वहीं भाजपा समर्थक जितेंद्र पुत्र शिववीर,हरिओम पुत्र सत्यपाल ,सत्यपाल पुत्र अतर सिंह,सत्यप्रकाश पुत्र अतर सिंह,गोपाल पुत्र सत्यपाल घायल हो गए ।गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।आनन फानन में सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों पक्षों में आक्रोश पैदा हो गया।दोनो पक्षों के समर्थक एकत्रित हो गए।

मामला गहराता देख भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।घंटो तक अलीगंज अस्पताल छावनी में तब्दील रहा ।चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार करवाया वहीं गंभीर रूप से घायल हुए नौ लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।मामले पर थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया की दो पक्षों के बीच चुनाव प्रक्रिया के बाद झगड़ा हुआ है घायलों का इलाज करवाया गया है ।गंभीर घायलों को रेफर किया गया है।तहरीर प्राप्त होते ही एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

REPORTED BY – NAND KUMAR

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY