अयोध्या धाम में भी दौडेगी इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन

UP Special News

अयोध्या(जनमत):-  31 दिसम्बर को अयोध्या धाम में भी इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन की दौड़ने जा रही है। जो रामनगरी से वाराणसी, सुल्तानपुर ,गोरखपुर रुट पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

कमिश्नर आफ रोड सेफ्टी सीआरएस की टीम आज 28 दिसंबर को इस रूट का ट्रायल करने के बाद मंजूरी देगी।अयोध्या से बाराबंकी रूट मार्च तक विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने की संभावना है।इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन चलेगी। वर्ष 2018 में ही अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ बाराबंकी अयोध्या अकबरपुर रेल रूट का दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया था।

अगस्त 2019 में ही अयोध्या मनकापुर रूट का विद्युतीकरण का ट्रायल भी किया जा चुका है। अब अयोध्या व अयोध्या कैंट से सुल्तानपुर अकबरपुर रुट पर भी विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। सुल्तानपुर से अयोध्या कैंट व अयोध्या रुट पर 28 व 29 दिसंबर को इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan