बहराइच (जनमत) :- शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई हैl जिला बहराइच में विद्युत विभाग के सभी कार्यालय में जन जागरूकता लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा रही हैl शहर बहराइच के चौक बाजार में स्थित घंटाघर के एसडीओ विजय कुमार का इस बारे में कहना है कि सरकार द्वारा शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना पहले आओ, पहले पाओ के तहत लाभकारी होगीlउन्होंने बताया कि यह योजना तीन चरणों में 31 दिसंबर तक चलेगीlउन्होंने बताया कि इस योजना के तहत समस्त विद्युत भार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100% की छूट प्रदान की गई हैl
इसी के साथ ही साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया हैl एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. फिलहाल कुछ ही दिन इस योजना को समाप्त होने में बचे हैं अगर अभी ही आम जन चाहे तो इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
REPORT- RIZWAN KHAN..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…