विद्युत विभाग ने “उपभोक्ताओं” को दिया “दिवाली का तोहफा”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- कोरोना काल में जहाँ जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा वहीँ स्थिति सामान्य होने के साथ ही विद्युत विभाग की तरफ से उभोक्ताओं के लिए  राहत भरी खबर हैं जो विद्युत विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं के लिए “दिवाली का तोहफा” कही जा सकती है,  दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2020-21 के लिए बिजली दरें बढ़ाने से इनकार करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के स्लैब में परिवर्तन के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। आयोग के इस निर्णय से बिजली दरें यथावत रहेंगी।

दरअसल, कोरोना व लॉकडाउन के कारण लोगों को हुई मुश्किलों को देखते हुए निर्णय राहत देने वाला है। कयास लगाए जा रहे थे बिजली दरों में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन इस निर्णय से जनता को राहत मिलेगी। आयोग ने उपभोक्ताओं की चिंताओं का संज्ञान लिया और दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By…Ankush Pal with Shailendra Sharma, Lucknow.