विद्युत विभाग व्यापक  स्तर पर कर रहा है “रात्रि निरीक्षण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  विद्युत विभाग लगातार रात्री निरीक्षण कर रहा है इस दौरान निदेशक (तकनीकी), मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, द्वारा विद्युुत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम राजभवन के उपस्थिति में 33/11 के0वी0 डालीबाग विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के सभी पाॅवर परिवर्तकों तथा फीडर के लोड की भी जांच की जोकि सामान्य पायी गयी तथा उपकेन्द्र की ट्रिपिंग भी शून्य थी।मुख्य अभियन्ता (वितरण), लेसा ट्रांस-गोमती एवं अधीक्षण अभियन्ता, विद्यत नगरीय वितरण मण्डल-दशम् द्वारा 33/11 के0वी0 न्यू यूनिवर्सिटी कैम्पस पर स्थापित ई-सुविधा केन्द्र तथा एन0सी0एल0यू0 विद्यत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के परिवर्तक एवं फीडर भी अधिभारित नही थे तथा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी सामान्य रूप से की जा रही थी।

अधिशासी अभियन्ता, विद्य ुत नगरीय वितरण खण्ड, ऐशबाग के नेतृत्व में विभागीय तथा रेड टीम द्वारा मेेगा मास रेड अभियान चलाकर कुन्डई रकाबगंज क्षेत्र में उपभोक्ताओं के आवासीय परिसर की जांच की गयी जिसमें 14 विद्युत उपभोक्ता मीटर बाईपास/कटिया डालकर विद्युत चोरी में लिप्त पाये गये। जिनके विरूद्ध धारा 135 में एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गयी।अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, ठाकुरगंज के नेतृत्व में बालागंज के बालघाट के पाॅवर हाउस के 630 के0वी0ए0 बालागंज चैराहे तथा 250 के0वी0ए0 शनि मन्दिर परिवर्तकों के भार का निरीक्षण किया गया। जोकि सामान्य पाया गया। विगत दिनों में हो रही नाइट पैट्रोलिंग एवं मास रेड अभियान से क्षेत्र में विद्युत भार काफी कम हुआ है जिससे क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है।अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, द्वारा निराला नगर विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र की परिवाद पुस्तिका में 14 शिकायते प्राप्त हुई थी। जिसमे 13 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधीक्षण अभियन्ता द्वारा करा दिया गया। उपकेन्द्र के परिवर्तक भी अधिभारित नही थे।

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, सीतापुर रोड द्वारा क्षेत्र के जी0एस0आई0 विद्युत उपकेन्द्र में पीक आवर्स लोड चेक किया गया। जोकि सामान्य पाया गया तथा उपकेन्द्र की शिकायत पुस्तिका में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी समय से किया जा चुका है।उपरोक्त के अतिरिक्त लेसा के दोनो जोन के अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता, नवम् इन्दिानगर द्वारा सेक्टर-25 विद्युत उपकेन्द्र, एवं अधीक्षण अभियन्ता-तृतीय द्वारा 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र नूरबाडी न्यू विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर स्थापित परिवर्तकों तथा फीडरों के लोड की जांच की गयी। जिसमें समस्त उपरोक्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तथा परिवर्तकों एवं फीडरों का लोड सामान्य पाया गया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…