लखनऊ(जनमत):- रेलवे के आधुनिकीरण एवं यात्री सुरक्षा की दिशा में सतत प्रयत्नशील उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा रेलवे परिसर एवं स्टेशन पर 43 CCTV कैमरों को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया है जिनके द्वारा स्टेशन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी जिसके द्वारा यात्री सुरक्षा एवं किसी भी अन्य प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को समाप्त किया जा सकेगा |
ज्ञात हो कि इससे पूर्व लखनऊ स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर 65 कैमरों को लगाया गया था जिनकी संख्या अब कुल मिला कर 108 हो गई है | इसके अतिरिक्त स्टेशन के नए फुटओवर ब्रिज के पास एक 05 लाइन का LED इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है जिससे यात्रियों को प्रतिदिन आवागमन करने वाली गाड़ियों की जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से 07 तक कुल 25 ऑन लाइन चार्टिंग सिस्टम लगाए गयें हैं|
जिनके द्वारा यात्रियों को अपनी सम्बंधित गाड़ी में चार्ट बनने के उपरान्त आरक्षण की स्थिति की जानकारी हो सकेगी एवं इसके साथ ही पेपर तथा मैंनपॉवर की भी बचत होगी | उक्त जानकारी जनसंपर्क कार्यालय उत्तर रेलवे,लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|