गोरखपुर (जनमत):- महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गोरखपुर में कार्मिक विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी तथा मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं इज्जतनगर को उनके स्थानान्तरण पर विदाई दी गयी। बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबन्धक उपस्थित थें।
समीक्षा बैठक के दौरान महाप्रबन्धक ने स्थापना सम्बन्धित लम्बित पड़े केसों को समय से निपटाने हेतु दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ई-ऑफिस एवं मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एच.आर.एम.एस.) पोर्टल पर शत-प्रतिशत कार्य करने हेतु सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। महाप्रबन्धक ने मुख्यालय, गोरखपुर तथा तीनों मण्डलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लम्बित पड़े वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (ए.पी.ए.आर.) को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने कार्मिक विभाग से सम्बन्धित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।
इसी क्रम में डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं आशुतोष पंत, मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर को 10 अक्टूबर, 2022 को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गयी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक की अध्यक्षता में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने उन्हें विदाई देते हुये पूर्वोत्तर रेलवे पर मण्डल रेल प्रबन्धक के रूप में उनके उल्लेखनीय कार्य प्रणाली की सराहना की। डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने तथा आशुतोष पंत ने मण्डल रेल प्रबन्धक, के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक तथा प्रमुख विभागाध्यक्षों ने मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं इज्जतनगर की उपलब्धियों को साझा किया व उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इसके अतिरिक्त उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं। मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं इज्जतनगर ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। महाप्रबन्धक ने डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं आशुतोष पंत, मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जनतनगर को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी(पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर) के द्वारा प्राप्त हुई|