गौ तस्करों और ग्रामीणों में मुठभेड़, एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत

CRIME UP Special News

मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के थाना कोसीकला इलाके के तूमोला गांव के पास  गौ तस्करों और ग्रामीणों में मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं तीन गौ तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है  ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मथुरा में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी की जाती  है जिसके चलते गौ तस्कर  गाड़ी में भरकर गायों को ले जा रहे थे इस सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए ।  गौ तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई जिसमें एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं यह गौ तस्कर गौ तस्करी करके हरियाणा की ओर जा रहे थे ।

गौ तस्कर बुलंदशहर के निवासी बताए गए हैं इस घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है मृत गौ तस्कर का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एक साधु का कहना है कि गौ तस्करों की सूचना पर पहुंचे कुछ लोग गायों को भरकर ले जा रहे थे । उनका कहना है कि घायलों को लोगों से बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया एस पी देहात श्रीचंद का कहना है कि कोसीकलां इलाके के तूमोला गांव में गौ तस्करों से मारपीट की गई है जिनमे एक की मौत हुई है 3 लोग घायल है साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही की जा रही है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Sayyed Jahid