जौनपुर पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़… 

UP Special News

जौनपुर  (जनमत) :- यूपी के जौनपुर के थाना जलालपुर, चन्दवक व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा लूट के अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, इसी के साथ ही कब्जे से कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व चार कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट का माल बरामद जौनपुर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर, चन्दवक व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा दिनांक 20.12.2021 को घटित लूट की घटना के बदमाशों को पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश नाहर पुलिया की ओर से भागने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ओइना गांव के पास नहर पर पहुचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में दो व्यक्ति बाइक से चवरी की तरफ से आते दिखाई दिये पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । उक्त फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर व क्राइम ब्रान्च प्रभारी श्री आदेश त्यागी दोनों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी । थाना प्रभारी जलालपुर व क्राइम ब्रान्च प्रभारी द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश पुलिस के फायर से घायल होकर गिर पडे तथा जिन्हे बाद प्राथमिक उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गयी है ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RAJNARAIN GIRI..