फतेहपुर(जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैरों में गोली लग गई और एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया,पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही फरार गिरोह के सदस्य के लिए पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है ,पुलिस ने मौके से लूट की गई बाइक व अवैध असलहा भी बरामद किया है।
फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास में आज पुलिस व बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया,मुठभेड़ के दौरान भाग रहे बदमाश शनि पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल निवासी रामपुर थाना चांदपुर उम्र लगभग 27 वर्ष के पैर में गोली लग गई ,जिससे वह घायल हो गया और अंधेरा का फायदा उठाते हुए एक अन्य बदमाश मौके का फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास लूट की मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 2 अदद कारतूस बरामद करते हुए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में 7 से 8 चोरी/लूट के मुकदमे दर्ज पहले से ही दर्ज है ।एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास में आज पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हों गई,जिससे बदमाश शनि के पैर में गोली लग गई और गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया,जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Bheem Shankar