संभल(जनमत):- यूपी में भाजपा सरकार के पुनः सत्ता में लौटने के बाद योगी ने अभी शपथ भी नहीं ली है कि उनकी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर साबित किया है कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
बता दे कि हयातनगर थाना पुलिस ने इनामी गौ तस्कर शानू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जहां मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी हमले में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल के नेतृत्व में यह मुठभेड़ हुई है|
वहीं एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सानू पर 25000 का इनाम घोषित था जो काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था पुलिस ने आज उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है फिलहाल गोली लगने के बाद घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है।