जालौन (जनमत):- 90 हजार करोड़ रुपये का घाटा होने के बाबजूद योगीराज में यूपी के 75 जिलों के जिला मुख्यालय में 24 घण्टे और सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, वही ग्रामीण इलाकों को 20 घंटे बिजली दी जा रही है। जबकि पिछली सरकारों में केवल 4 जिलों को ही बिजली दी जाती थी। यह बात जालौन पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।
जालौन के आटा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में बेहतर बिजली देने के लिये यहां प्रत्येक माह एमडी समीक्षा बैठक करेगे साथ ही उसकी 90 दिन के अंदर खुद समीक्षा बैठक करेगे। वही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसी गांव में अंधेरा न रहे इसके लिये सरकार प्रयास कर रही है। वही किसानों को और उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का सरकार प्रयास में लगी है। उन्होंने बताया कि 90 हजार करोड़ का घाटा होने के बाबजूद उपभोक्ताओं को सरकार सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है।