मथुरा (जनमत) :- धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले वैष्णव कुंभ मेले की तिथि नजदीक आने और 14 फरवरी को सीएम योगी के कुंभ मेला क्षेत्र में आगमन को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों को लगातार पूरा करने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मेला क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान संतों और अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं मेला क्षेत्र में नवनिर्मित पक्के घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यमुना महारानी का पूजन कर आचमन लिया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कुंभ भव्य और दिव्य होने के साथ ही ईको फ्रेंडली हो और सुरक्षित हो। इसके लिए मंडलायुक्त सहित सभी अधिकारियों को निगरानी करने और कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बताया कि अधिकारियों को 10 फरवरी तक सभी कामो को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…
REPORTED BY:- SAYYED JAHID.