मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएँ: जिला निर्वाचन अधिकारी

UP Special News

उरई (जनमत):- उरई जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत आज संवेदनशील, अति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण किया।

उन्होंने महन्त भगवत विशाल जूनियर हाईस्कूल, महाकेन्द्रीय प्राईमरी स्कूल, कन्या प्राथमिक विद्यालय कदौरा एवं आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बनाए गए बूथों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, सीसीटीवी, छाया इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मी० के आस पास पत्थर, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।

मतदान केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर वोटरों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था सुनिश्चित रहे साथ ही अन्य व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी कालपी देवेंद्र पचौरी सहित सम्बन्धित अधिकारी , कर्मचारी मौजूद रहे।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra