पहलगाम हादसे में एटा का जवान हुआ “शहीद”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- जम्मू-कश्मीर के  पहलगाम बस हादसे में देश के कई जवान शहीद हो गएँ. इस हादसे में यूपी के एटा जिले के  आईटीबीपी जवान अमित कुमार भी देश की सेवा में आखिरकार विलीन हो गएँ. दरअसल अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी बस ब्रेक फेल होने के चलते गहरी खाई में जा गिरी, जिससे सात जवानों की मौत हो गई. इसमें एटा के अवागढ़ थाना के बरा भौंसेला निवासी आईटीबीपी जवान अमित कुमार भी शामिल थे. अमित कुमार के शहीद होने के बाद से पूरे गांव मातम छाया हुआ है. आपको बता दे कि इस बस में कुल 39 जवान सवार थे.

वहीँ अमित कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया. शहीद की पत्नी गर्भवती हैं. करीब डेढ़ महीने पहले शहीद  छुट्टी पर गांव आए थे और 12 दिन रुकने के बाद फिर ड्यूटी पर चले गए. जिसके बाद परिवार को बताया गया कि जिस बस में वह जा रहे थे, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. देर शाम परिवार को अमित की मौत होने की जानकारी मिली. जिसके बाद परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा एक बार फिर एक परिवार ने देश के लिए अपने सपूत को न्योछावर कर दिया.

REPORT- NANDKUMAR….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…