महामारी में भी गरीबो का हक डकार रहे “कोटेदार”….

UP Special News

देवरिया (जनमत):-  उत्तर प्रदेश सरकार जहां महामारी को देखते हुए गरीबो की हर सम्भव मदद करने में लगी है वही अधिकारी की मिली भगत से जिमेदार गरीबो का हक लूटने में लगे है . दरअसल देवरिया जनपद के विशुनपुरा बाज़ार में सरकारी गल्ले कि दूकान हैं जिसपर ग्रामीणों ने  घटतौली और अधिक मूल्य  लेने का आरोप लगाया है। वहीँ आरोप हैं कि इस दौरान विरोध कर रहे कार्डधारक को कोटेदार ने जमकर  पिटाई कर दी जिससे देख ग्रामीणों ने हंगामा किया.

वहीँ इसपर कार्ड धारकों ने बताया कि  कोटेदार हमलोग को  राशन पर यूनिट  एक किलो कम दे रहे थे जिसके वजह से विवाद होने लगा वही सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा भी ले रहे है जिससे कार्डधारक नराज हो गये.जिसका कार्डधारकों ने विरोध किया तो एक कार्डधारक को कोटेदार और उनके सहयोगी ने  मार पीट कर घायल कर दिये.जिसे देख ग्रामीण उग्र हो गये और हंगामा शुरू कर दिए और सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन एक यूनिट पर पांच किलो देने की माग करने लगे हंगामा देख मौके पर  पुलिस पहुचकर  पूरे मामले को शांत कराया. वही कोटेदार के मुताबिक कुछ लोग हमें चुनावी रंजिश को लेकर जानबूझ कर बदनाम करने के लिए दुकान पर हंगामा करा रहे है, सभी आरोप निराधार हैं .

POSTED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- LAL BABU, DEORIA.