अमेठी: सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा कस्बे का कोना कोना

UP Special News

अमेठी (जनमत):- जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने सोमवार को कोतवाली मुसाफिरखाना में नवनिर्मित इन्टीग्रेटेड सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का फीता काटकर उद्घाटन किया।कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने जनसहयोग से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे कस्बे के चौराहे और अन्य संवेदनशील स्थानों एवं ज्यादा भीड़-भाड़ और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है।जिससे अब क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी।

इन सीसीटीवी कैमरे लगाने का यह उद्देश्य है कि क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने व यातायात पुलिस को मदद मिलेगी।स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों द्वारा कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जायेगी।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकरी मुसाफिरखान गौरव सिंह,एसएचओ मुसाफिरखाना विनोद कुमार सिंह समेत कई थाने में तैनात पुलिसकर्मी व संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।

REPORT- RAM MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…