गुड्डे-गुड़िया की अनोखी शादी से हर कोई “हैरान”…

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- बुंदेलखंड की अपनी एक अलग ही पहचान और परिचय है और यहाँ के लोगो की अपनी एक अलग छाप, यहाँ के लोग बच्चो की जिद के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है और खुश रहने के लिए बच्चो की खुशी में ही कुछ न कुछ बहाने ढूंड लेते है। ताजा मामला सामने आया है बुंदेलखंड के हमीरपुर से जहाँ बच्चो की खुशी के लिए गाँव मे गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी का आयोजन किया गया जिसमे पूरे रश्मो रिवाज के साथ शादी को सम्पन्न करवाया गया और बच्चों के साथ-साथ पूरे गाँव के बड़ो ने भी शादी का जमकर लुत्फ उठाया।

पूरा मामला हमीरपुर जनपद के चुरहा गांव का है जहाँ बच्चो की जिद के चलते घर वालो ने गुड्डे-गुड़िया की शादी पूरे रीति-रिवाज से करबा डाली घर वालो ने शादी के कार्ड भी छपवाए और रिश्तेदारों सहित पूरे गाँव मे भी शादी के कार्ड बटबाये शादी की तारीख आने पर रिश्तेदार भी गाँव पहुँच गये जहाँ पर शादी का मंडप लगाकर रश्मो के साथ दूल्हे बने गुड्डे की बारात बैंड बाजे के साथ निकाली  गई  जिसमें बच्चो के साथ पूरा गाँव शामिल हुआ शादी के उपलक्ष्य में रिश्तेदारों सहित पूरे गाँव को भोजन भी करवाया गया शादी सम्पन्न होने के बाद ग्रामीणों ने संस्कृति के मुताबिक मनोरंजन के लिए वैवाहिक कार्यक्रम भी करबाए। कुछ भी हो गुड्डे गुड़िया की शादी होने से  गाँव सहित आये हुए रिश्तेदारों ने भी भागीदारी करते हुए जमकर शादी का लुत्फ उठाया और बच्चो की खुशी में शामिल हुए । वही गुड्डे गुड़िया की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बनी हुई है और हर कोई इस अनोखी शादी के चर्चा कर रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- KARMENDRA TIWARI…