महराजगंज (जनमत) :- यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित करहिया में पुलिस का उदार चेहरा देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक झांसी के मूलनिवासी अपने परिवार के साथ रहेते हैं और आम दिनों में चार्ट और फूलकी बेचने का काम करते हैं लेकिन लाक डाउन के चलते धंधा पूरी तरह चौपट हो गया और खाने के लाले पड़ गए, और स्थिति इतनी बिगड़ी की परिवार भुखमरी की कगार पर पहुच गया. वहीँ आननफानन में व्यक्ति ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से सहायता मांगी.
जिसके बाद पहुंची पुलिस ने परिवार को राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर है और लॉक डाउन के दौरान पुलिस हर उस व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है जो इस संकट की घडी में सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है पुलिस सभी की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. हालाँकि लाकडाउन के बीच महराजगंज सहित देश में ऐसे सैकड़ो मजबूर है जो खाने और दाने दाने के लिए तरस रहे हैं… फिलहाल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जानी चाहिए.
Posted By :- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.