पूर्व विधायक ने प्रशासन पर आचार संहिता का सौतेला व्यवाहर करने का लगाया आरोप

UP Special News

सिद्धार्थनगर(जनमत):- सिद्धार्थनगर ज़िले के नौगढ़ तहसील में पूर्व कपिलवस्तु विधायक विजय पासवान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील प्रशासन को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की है। इस ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक ने प्रशासन पर आचार संहिता को लेकर सौतेला व्यवाहर करने का भी आरोप लगाया है|

पूर्व विधायक ने कहा कि जब से अचार संहिता लगा है तब से प्रशासन आचार संहिता पालन करवाने के लिए खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ,नेताओ को प्रताड़ित करके चौराहों पर अपमानीत कर के झंडा बैनर उतरवा का काम कर रहे हैं जबकि हमारा ही दो दिन पहले ही पूरी पुलिस फ़ोर्स और निर्वाचन के अधिकारी भी रहे होंगे चौराहे पर रुकवा कर के पूरा स्टिकर बैनर,सब उतरवा दिया और हम लोगों ने सहयोग किया और हमारे नेता सहयोग कर रहे हैं और करना भी चाहिए लेकिन इसमें सबसे बड़ी धांधली यह है कि इनके नेताओ की गाड़ियों पर झंडा ,बैनर,हूटर सब लगा कर खुले आम धड़ल्ले से चल रहे है|

तमाम जगह बैनर भी लगा हुआ है और जब आचार संहिता लग गया है तो जो नमक जिसमे मोरंग मिला हुआ है,तेल में पानी मिला हुआ है तमाम गाँव वाले कह रहे हैं नमक में योगी मोदी का फोटो लगवा कर धड़ल्ले से बाँट रहे है तो मानसिकता इनकी दोहरी चरित्र वाला नही चल पाएगा अगर आचार संहिता। लगा है तो सब तरफ पालन करवाएं नही तो समाजवादी पार्टी के लोग इतने नही है कि पालन तो करेंगे लेकिन विरोध भी करेंगे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Dharamveer Gupta