सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे परीक्षा केंद्र, ड्रोन से होगी निगरानी

UP Special News

बहराइच/जनमत। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दो पालियों में सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सचल दलों का गठन किया गया है। इसके तहत बहराइच में बनाये गए 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 4608 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।


इन परीक्षा केन्द्रों का जिले के जिम्मेदार अधिकारी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला आज सुबह से ही सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने कहा कि सचल दस्ते से निगरानी की जाएगी और अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

REPORTED BY – RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR