लखनऊ(जनमत):- अब कुछ महीनों बाद होली आने वाली है| होली पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट(प्रतीक्षा सूची) से परेशान यात्रियों को राहत देने का रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है| लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 3 महीने का विस्तार दिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन नंबर:- 02587 (अमरनाथ एक्सप्रेस Amarnath Express) 22 मार्च तक और जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर:-02588 (अमरनाथ एक्सप्रेस Amarnath Express) 27 मार्च तक चलेगी।
वहीं भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन नंबर:-05097 (अमरनाथ स्पेशल Amarnath Express) 25 मार्च तक और ट्रेन नंबर:-05098 (जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ स्पेशल Amarnath Express) 23 मार्च तक बढ़ाई गई है। ट्रेन नंबर:-02530 (लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र स्पेशल Patliputra Specials) तथा ट्रेन नंबर:-02529 (पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस Patliputra Specials) 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। ट्रेन नंबर:-05023 (गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल Yeshwantpur Express Special) 30 मार्च तक तथा ट्रेन नंबर:-05024 (यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस Yeshwantpur-Gorakhpur Express) 1 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का परिचालन बढ़ा देखे लिस्ट
आप को बता दे की हरिद्वार में आने वाले अगले माह से रेलवे प्रशासन ने शुरू होने वाले कुंभ को देखते हुए राप्ती-गंगा स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन को बढ़ा दिया है। ट्रेन नंबर 05005 (गोरखपुर देहरादून राप्ती-गंगा स्पेशल Gorakhpur Dehradun Rapti-Ganga Special) 31 मार्च व ट्रेन नंबर 05006 (देहरादून-गोरखपुर राप्ती-गंगा एक्सप्रेस Dehradun-Gorakhpur Rapti-Ganga Express) 1 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
वहीं ट्रेन नंबर 05001 (मुजफ्फरपुर देहरादून राप्ती-गंगा स्पेशल Muzaffarpur Dehradun Rapti-Ganga Special) 29 मार्च तथा ट्रेन नंबर 05002 (देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस Dehradun-Muzaffarpur Raptiganga Express) 27 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
वही गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है। ट्रेन नंबर 05045 (गोरखपुर-ओखा स्पेशल Gorakhpur-Okha Special) को अब 25 मार्च तक चलाया जाएगा और ट्रेन नंबर 05046 (ओखा-गोरखपुर स्पेशल Okha-Gorakhpur Special) 28 मार्च तक चलेगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey