मैनपुरी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा में निजी स्पेलर तेल के कारखाने में आग लग गई आग इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग आग पर काबू नहीं कर पाए आग लगने की सूचना थाना पुलिस को दी सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली तब तक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया
थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी विनय कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह कस्बा बिछवा के मार्किट जालिम नगर जरौली स्थित बाजार में निजी सरसों के तेल निकालने स्पेलर का कारखाना लगाए हुए हैं अचानक स्पेलर कारखाने में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीण आग पर काबू नहीं कर पाए|
मामले की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाते तब तक कारखाने में रखें सरसों तेल निकालने का स्पेलर आईसर इंजन 2 ड्रम सरसों का तेल 40 बोरी खली 40 बोरी सरसों 2 बोरी गेहूं 2 बोरी चावल जलकर राख हो गए पीड़ित के अनुसार पीड़ित का लगभग 800000 रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है मामले की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को दी है|