गोरखपुर (जनमत):- प्रयागराज में माघ मेला को लेकर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है| माघ पूर्णिमा और मौनी अमावस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को शुरू किया है| माघ पूर्णिमा तक ये ट्रेनें श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएंगी| पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन और पूछताछ केन्द्रों पर भी मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी को डिस्प्ले करवा रहा है| प्रयागराज माघ मेला में जाने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी|
गोरखपुंर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार 20 जनवरी से माघ मेला और मौनी अमावस्या को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है| उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने के लिए गोरखपुर से 20 जनवरी से ये ट्रेन चलेगी| 21 को ये ट्रेन प्रयागराज रामबाग से वापस आएगी| उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भटनी से प्रयागराज के रामबाग को जाने के लिए भी एक ट्रेन चलाई जा रही है| बनारस से 5 जनवरी से ही स्पेशल ट्रेन चल रही है| दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन बनारस और प्रयागराज रामबाग के बीच चल रही हैं| 5 और 14 जनवरी को चल चुकी है| 5 एवं 18 फरवरी तक अप-डाउन ये ट्रेन खास दिनों में नहान को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है| उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक पासिंग न करें| सीढि़यों और एक्सिलेटर का प्रयोग करें|
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज स्नान करने के लिए जा रहे रामगणेश ने बताया कि वे सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं| उन्होंने बताया कि पहले बस और ट्रेन में काफी भीड़ की वजह से दिक्कत होती रही है| रेलवे की ये अच्छी पहल है| वे पहली बार जा रहे हैं| उनके गांव के काफी लोग माघ मेला में प्रयागराज जा रहे हैं| उन्होंने बताया कि बस में खड़े होकर जाने में दिक्कत होती रही है| स्पेशल ट्रेन चलने से काफी आराम हो गया है| रामसजीवन सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं| वे कहते हैं कि माघ मेला में वे स्नान करने लिए जा रहे हैं| उनके साथ 4-5 की संख्या में लोग जा रहे हैं| वे पहली बार माघ मेला में स्नान करने के लिए जा रहे हैं| मेला स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी| पूर्वोत्तर रेलवे की ये बहुत ही अच्छी पहल है|