संभल में फर्जी आधार कार्ड गिरोह का “पर्दाफाश”…

UP Special News

संभल  (जनमत) :- यूपी के संभल में पुलिस की सक्रियता देखने को मिल रही है जहां पर मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों को लेकर एसओजी टीम ने जिले भर में छापामारी की जिसके दौरान गिरफ्तार हुए फर्जी गिरोह का  पर्दाफाश किया गया है. संभल में एसओजी पुलिस को मिल रही सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी आईडी से आधार कार्ड बनाने और अन्य दस्तावेज बनाने के आरोप में थाना बहजोई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकिन शोभापुर में कालेश  के मकान में फर्जी आईडी से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे जिसमें सोनू और दानिश को सर्विलांस टीम और  नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है

वहीं पुलिस अधीक्षक की मानें तो इनके अन्य 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं जिम्की  तलाश  की जारी है वहीं जिले भर में चल रहे तेलंगाना से फर्जी आईडी से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए जाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है वही इनके पास से  9 आईडी प्रूफ की छाया प्रतियां 24 आधार कार्ड बने हुए और 3 लैपटॉप दो प्रिंटर एक कीबोर्ड दो फिंगर स्कैनर लेमिनेशन मशीन तथा आई स्कैनर नो आधार कार्ड फॉर्म बरामद किए गए हैं . वही जानकारी के तौर पर लखनऊ यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय से जानकारी ली गई है  जिसमे यह आईडी आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक से संबंधित है जोकि संभल में  पूरी तरह से फर्जी तौर पर उपयोग की जा रही है….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RAMVRESH..