फर्जी IAS अधिकारी  हुआ गिरफ्तार…

CRIME UP Special News

शाहजहाँपुर (जनमत) :- यूपी के शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र का मामला सामने आया जिसमे बीते दिवस  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के फोन पर एक   फ़ोन आया जिसमे  व्यक्ति ने खुद को ACS होम बताया…. साथ ही जानकारी दी कि मैं मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी हूँ और थाना जलालाबाद पर पंजीकृत यौन शोषण के अभियोग मे स्थानीय पुलिस के जरिये  यौन शोषण  के आरोपी को परेशान न किये जाने और प्रवेश को रोकने कि बात कही और जलालाबाद पुलिस की विवेचना प्रभावित करने का प्रयास किया गया ।

उक्त वार्ता के बाद   प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद को फोन नम्बर देते हुए निर्देशित किया कि फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को ACS होम मध्य प्रदेश कैडर बता रहा है और बातों से संदिग्ध लग रहा है । तत्काल इसकी जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।  इसी क्रम मे जलालाबाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोडवेज बस स्टेण्ड जलालाबाद से दो व्यक्तियो को  गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मोबाईल फोन  जिसके जरिये  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को फोन किया गया भी बरामद हुआ । अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी और किये गए अपराध के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- RAJEEV SHUKLA…