फिरोजाबाद (जनमत):- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection Force) ने रेलवे की ई-टिकट के द्वारा फर्जी रेल टिकट बनाने का भंडा फोड़ बड़ी कार्यवाही की| ये टिकट दो जनसेबा केन्द्र से बनाये जा रहे थे| आरपीएफ ने दो आरोपीयों एक भोगांव और दूसरा मैनपुरी दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और दोनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा गया|
फिरोजाबाद शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने ने की कार्यवाही रेलवे विभाग को जानकारी मिली कि कुछ लोग फर्जी तरीके से टिकट बना कर विक्री कर रहे है तो इसकी जांच की गई जांच में जिला मैनपुरी में दो जनसेबा केंद्रों से फर्जी टिकट बनाये जा रहे थे रेलवे पुलिस ने पहले रैकी की फिर छापा मारकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
आरोपी कन्फर्म रेलवे ई-टिकट बनाने में लिप्त है। इनके द्वारा अवैध साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। आप को बता दे की अगस्त, 2019 से जनवरी, 2020 तक आई.आर.सी.टी.सी. के 420 अधिकृत एजेन्ट टाउटिंग के आरोप में पकड़े जा चुके है।